सर्वांगीण विकास के लिए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य आवश्यकः मंत्री सुनील कुमार शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, गाजियाबाद में जनपद स्तरीय विकास कार्यों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मंत्री शर्मा ने जनहित से संबंधित सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता पर लेते हुए निर्देशित किया कि समस्त विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निष्पादित किए जाएं। उन्होंने गाजियाबाद स्थित मोहन नगर चौराहे के सौंदर्यीकरण, फुट ओवर ब्रिज पर एस्क्लेटर के संचालन, तुलसी निकेतन स्थित जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण एवं राम मनोहर लोहिया पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए।
राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में जल निकासी हेतु नालों की नियमित सफाई तथा सड़कों के निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने पर बल देते हुए उन्होंने नगर आयुक्त को मानसून से पूर्व तुलसी निकेतन, बृज विहार, साहिबाबाद अंडरपास आदि जलभराव संभावित क्षेत्रों में प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, इंदिरापुरम के मकनपुर क्षेत्र में सीवर लाइन एवं पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन डालने के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
मंत्री शर्मा ने यूपी सिडा को सौर ऊर्जा मार्ग के सौंदर्यीकरण एवं ब्रिज विहार फ्लाईओवर निर्माण कार्यों में अपेक्षित तीव्रता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र के दो राजकीय विद्यालयों को ’ऑपरेशन कायाकल्प’ योजना में सम्मिलित करने, एक नलकूप की स्थापना तथा नवनिर्मित सरकारी अस्पताल के शीघ्र हस्तांतरण की दिशा में ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बिना लाइसेंस के संचालित मांस विक्रय प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आम नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक के समापन पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं समन्वय के साथ संपादित किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से आम जनता तक पहुंच सके।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी गाजियाबाद, उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद खोड़ा के प्रतिनिधियों सहित बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज कल्याण, जल निगम, डूडा, सिंचाई (बाढ़ नियंत्रण), बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा यूपी सिडा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।