मुख्य सचिव ने महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की

विश्वविद्यालय के अवशेष निर्माण कार्यों को आगामी 31 जुलाई तक कराएं पूर्ण: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह

लखनऊ 19 मई, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने  महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के अवशेष निर्माण कार्यों को आगामी 31 जुलाई, 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित मानक एवं  गुणवत्ता से कतई समझौता न किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, प्रशासनिक ब्लॉक, योगा हाल, फैकल्टी एवं स्टाफ कक्षों आदि की गुणवत्ता का गहनता से परीक्षण कराया जाए, ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए।ऑडिटोरियम के निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा कर कार्यों में तेजी लायी जाए, साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी कराया जाए।

बैठक में बताया गया कि टाइप- 1, 2, 3, 4, फैकल्टी सेंटर, वीसी रेजिडेंस, पुलिस चौकी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। एकेडमिक/एडमिन ब्लॉक, गेस्ट हाउस, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वॉयज हॉस्टल, मोर्चरी, कॉटेज डबल एवं सिंगल यूनिट, एक्सटर्नल डेवलपमेंट का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, आगामी 10 जून तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।  इसी प्रकार ऑडिटोरियम ब्लॉक का निर्माण कार्य प्रगति पर है, आगामी जुलाई तक ब्लॉक का अवशेष कार्य पूरा करा लिया जाएगा।

बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage