जम्मू मंडल सहित संपूर्ण भारतीय रेल में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जाएगा

जम्मू।
जम्मू 17 सितंबर 2025, रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार , “स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक जम्मू मंडल पर मनाया जाएगा। इस अभियान के दौरान मंडल में प्रत्येक दिन विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान की शुरुआत के प्रथम दिन 17.9.2025 को रेलवे कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार द्वारा”स्वच्छता शपथ” दिलाई गई। जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार मंरतु, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल, वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर अंशुल कुमार , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर संदीप भारती, वरिष्ठ मंडल अभियंता अभिनव गर्ग तथा अन्य रेल कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अभियान के दौरान स्वच्छता संबंधित जन जागरूकता कार्यशालाएँ व सत्र होंगे।
इसके बाद आगामी दिनों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, फिटनेस और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मैराथन,साइक्लोथॉन और वॉकथॉन , वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता के लिए प्रचार-प्रसार, स्वच्छता संवाद, बैठकें और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान, स्टेशनों और कॉलोनियों में “श्रमदान” , स्वच्छ खाद्य पहल, जिसमें पेंट्री कार और बर्तनों की सफाई के तरीके, अपशिष्ट निपटान प्रणाली का निरीक्षण , स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, जिसमें संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता संदेश ,स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रतियोगिताएँ (चित्रकला, निबंध और प्रश्नोत्तरी), स्टेशनों और ट्रेनों में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई एवं उन्नयन, बेस किचन/रेस्टोरेंट/फूड स्टॉल/पेंट्री कार की सफाई, कार्यालयों, संस्थागत भवनों, रेलवे स्कूल, रेलवे ट्रैक, स्टेशनों, ट्रेनों, रेलवे परिसरों में जल निकायों (नदी, झील, तालाब, नाले आदि) में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शामिल है।
मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि ” यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान हैं, यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, महात्मा गांधी की विरासत को सम्मानित करने और स्वच्छता को सभी के लिए एक जीवन शैली बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प को सुढृढ़ करने के लिए शुरू किया गया है।