दुकानों पर ओवर रेटिंग पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाही: संजय आर. भूसरेड्डी

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा 04 जून, 2023 को प्रयागराज जनपद में फूलपुर स्थित इफ्को इकाई में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। तत्पश्चात प्रयागराज मण्डल के प्रवर्तन कार्य तथा आबकारी राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की गयी।

अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में वर्तमान में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये निरन्तर प्रवर्तन कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि प्रवर्तन कार्यों में पुलिस, प्रशासन, परिवहन, जी.एस.टी. एवं आबकारी विभाग द्वारा समन्वय स्थांपित करते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर प्रवर्तन कार्यवाही की जाये। मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर में शराब माफिया पुनः सक्रिय न होने पाए। संयुक्त आबकारी आयुक्त एवं उप आबकारी आयुक्त सहित समस्त अधिकारीगण अपने मुखबिरी तंत्र को मजबूत करें एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा जनपदों में कार्यरत विभिन्न् अनुज्ञापनों का  निरीक्षण मानक के अनुसार करें। उन्होंने विदेशी मदिरा एवं बीयर के थोक अनुज्ञापनों एवं फुटकर दुकानों के निरीक्षण करने साथ ही जिन दुकानों पर स्वीकृत ब्राण्डों की उपलब्धता न हो उन पर तत्काल अपेक्षित ब्राण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के आदेश दिये गये।

जनपदों में ओवर रेटिंग को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि यह स्थिति उचित नहीं है। तत्काल ऐसी दुकानों के सम्बंध में नियमानुसार प्रशमन/निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सेल्सरमैन जो ऐसे कार्याे में लिप्त हैं, उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही करते हुए प्रदेश में आबकारी विभाग के पोर्टल पर सेल्सैमैन का विवरण आधार नम्बर सहित रखा जाये एवं जो सेल्सगमैन ओवर रेटिंग करते हुए पकड़े जायें उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के साथ-साथ उनको ब्लैक लिस्ट भी किया जाये।
अन्त में अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु अवैध मदिरा की तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिये निरन्तर क्षेत्र में संयुक्त आबकारी आयुक्त जोन तथा उप आबकारी आयुक्त प्रभार को भ्रमणशील रहकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कराये जाने तथा फुटकर दुकानों पर निरीक्षण के समय पर्याप्त स्टॉक/ब्राण्ड की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में अपर आबकारी आयुक्ता (प्रशासन), संयुक्त  निदेशक (सांख्यिकी), संयुक्त आबकारी आयुक्त, ई.आई.बी., संयुक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी जोन, उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज मण्डल, सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) प्रयागराज मण्डल तथा जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ सहित आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage