सड़क मार्ग बाधित होने के कारण कटरा से बनिहाल के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन : उचित सिंघल

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी बरसात और जलभराव के कारण सड़क यातायात प्रभावित रहा। जिसमें मंडल द्वारा पहले भी यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का संचालन कटरा से संगलदान के बीच किया गया था। मगर भारी बरसात के कारण हुए नुकसान से वर्तमान में सड़क यातायात सुचारू रूप से चल नहीं पाया है, इसी के तहत स्थानीय लोगों व राज्य प्रशासन की मांग पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बनिहाल तक दिनांक 19.09.2025 से दिनांक 03.10.2025 15 दिनों के लिए चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय मंडल रेल प्रबंधक, विवेक कुमार के पथ-प्रदर्शन व मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल की अगुवाई में लिया गया है।

गाड़ी संख्या- 04688/04687 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- बनिहाल – कटरा के बीच चलाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 04688 बनिहाल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 15 दिनों के लिए चलाई जाएगी। जिसमें यह गाड़ी सुबह 11.00 बजे बनिहाल से रवाना होकर दोपहर 13.30 बजे कटरा पहुंचेगी। मार्ग के दौरान आने वाले स्टेशन रियासी, बक्कल, दुगा , सावलकोट, संगलदान, सुबंर, खारी स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04687 कटरा से बनिहाल के बीच चलेगी जो कटरा से दोपहर 13.45 बजे रवाना होकर शाम को 17.10 पर बनिहाल पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों के ठहराव समान स्टेशनों पर रहेंगे।

इस विशेष ट्रेनों के संचालक पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल ने कहा कि मंडल में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, बनिहाल और कटरा क्षेत्र में सड़क सेवाएं निलंबित होने के कारण यह विशेष ट्रेन लोगों को सुरक्षित और कुशलता पूर्वक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प प्रदान करेगी ।

Related Articles

Back to top button
btnimage