लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 15 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है शक्ति उत्सव

साहस, सम्मान और स्वावलंबन का जश्न मनाने को शक्ति उत्सव में कल जुटेंगी महिलाएं

1090 चौराहे से राम मनोहर लोहिया पार्क तक पिंक रन में दमखम दिखाएंगी महिलाएं

नुक्कड़ नाटक, महिला बैंड फरफाॅरमेंस, शिल्पकला प्रदशर्नी व चित्रकला प्रतियोगिता होगी

पिंक रन और चित्रकला प्रतियोगिता की विजेताओें को 10,000 से 3,000 रूपये तक का नगद पुरस्कार

लखनऊ विकास प्राधिकरण 15 फरवरी को ‘शक्ति उत्सव’ का आयोजन करने जा रहा है। मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में 1090 चौराहे से लेकर डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पार्क तक पिंक रन होगी। साथ ही नुक्कड़ नाटक, महिला बैंड फरफाॅरमेंस, शिल्पकला प्रदशर्नी व चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम में रोमांच भरेंगे। पिंक रन और चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को 10,000 रूपये से 3,000 रूपये तक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्राधिकरण में 132 महिलाएं स्थायी व लगभग 100 महिलाएं अस्थायी पदों पर कार्यरत हैं, जो शहर के विकास व सौंदर्यीकरण में अहम भूमिका निभा रही हैं। इसी तरह शहर में लाखों ऐसी महिलाएं हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए समाज को आगे ले जा रही हैं। इन सभी महिलाओं के साहस, सम्मान और स्वावलंबन का जश्न मनाने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत शक्ति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 15 फरवरी को आयोजित किये जा रहे इस एक दिवसीय शक्ति उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 8ः00 बजे 1090 चौराहे पर होगी, जहां सर्वप्रथम महिला सशक्तिकरण की थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके बाद 1090 चौराहे से लेकर गोमती नगर स्थित डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पार्क तक 2.5 किलोमीटर की पिंक रन होगी। भारतीय ओलंपिक एथलीट अर्जुन पुरस्कार विजेता पद्म श्री से सम्मानित सुधा सिंह द्वारा पिंक रन को फ्लैग ऑफ किया जाएगा।

विजेता प्रतिभागी को मिलेंगे आकर्षक प्राइज

इसके बाद डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पार्क के ओपन एयर थियेटर में विभिन्न तरह के आयोजन होंगे। इसमें सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिल्पकला प्रदशर्नी लगायी जाएगी। इसके अलावा 06-12, 13-18 व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को ट्राॅफी के साथ 5,000 रूपये, द्वितीय को 4,000 रूपये व तृतीय को 3,000 रूपये पुरस्कार के रूप में दिये जाएंगे।

कार्यक्रम में महिला बैंड परफाॅरमेंस भी होगा

वहीं, पिंक रन में प्रथम आने वाली प्रतिभागी को 10,000 रूपये, द्वितीय को 7,500 रूपये व तृतीय को 5,000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में देश के पहले महिला मिशन राॅक बैंड ‘मेरी जिंदगी’ का लाइव परफाॅरमेंस भी होगा। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण के गठन से लेकर अब तक कुल 41,072 महिलाओं के नाम पर सम्पत्ति की रजिस्ट्री की गयी है।

Related Articles

Back to top button
btnimage