परिवहन निगम कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रमुख सचिव से रोडवेज परिषद की वार्ता

लखनऊ, 8 अगस्त 2025।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व इसके कर्मचारियों की समस्याओं/मांगों पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ०प्र० के प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन अमित कुमार गुप्ता से बापू भवन, सचिवालय में आज लंबी वार्ता हुई।
इस वार्ता में परिषद द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीयकृत मार्गों पर हो रही डग्गामारी, अखिल भारतीय पर्यटक परमिट लेकर चलने वाली गाड़ियों द्वारा परमिट की शर्तों का उल्लंघन, निजी बसों व परिवहन निगम की बसों के अतिरिक्त कर की दरों में असमानता, वर्ष 2001 तक के संविदा चालकों-परिचालकों व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का नियमितीकरण, बकाया महंगाई भत्ते का देय दिनांक से भुगतान, गंभीर वेतन विसंगतियों का निवारण, प्रदेश से बाहर तैनात कर्मियों का मकान किराया भत्ते का पुनरीक्षण एवं सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती आदि मुद्दों को प्रमुख सचिव के समक्ष रखकर उनका समाधान करने का अनुरोध किया गया।
रोडवेज परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया की प्रमुख सचिव द्वारा प्रतिनिधि-मण्डल को अवगत कराया गया कि प्रदेश में अनाधिकृत संचालन/ डग्गामारी पर रोक लगाने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है तथा अखिल भारतीय पर्यटक परमिट लेकर चल रही वाहनों द्वारा परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जाएगी। निजी बसों व परिवहन निगम की बसों के अतिरिक्त-कर (यात्री- कर) की दरों की असमानता दूर करने का प्रकरण शासन में सक्रिय विचाराधीन है। सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती करने से संबंधित कार्यवाही कर भेजा गया आधियाचन स्वीकार हो चुका है। प्रमुख सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि बकाया 03 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त स्वीकृत हेतु “अधिकृत समिति” को भेज दी जाएगी तथा प्रदेश से बाहर तैनात कर्मियों के मकान किराया भत्ते के पुनरीक्षण एवं वेतन विसंगति के निवारण से संबंधित कार्यवाही करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव ने आश्वस्त किया कि शेष मांगों पर परिषद के साथ बाद में पुनः चर्चा की जाएगी।
इस वार्ता में परिवहन निगम की ओर से अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा व प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण) अंकुर विकास तथा संगठन की ओर से अध्यक्ष गिरिजा शंकर तिवारी, महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष महेश कुमार राय व सुरेश चंद्र पांडे तथा अपर महामंत्री संजय कुमार राणा उपस्थित थे।