नगर निगम की गाड़ियों में बजेंगे सड़क सुरक्षा संबंधी गाने – चंद्रभूषण सिंह

लखनऊ 17 मई 2024

परिवहन आयुक्त,उत्तर प्रदेश चंद्रभूषण सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु नगर निगमों में संचालित वाहनों में लगे स्पीकर से सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार किये जाने के संबंध में नगर आयुक्तों को पत्र जारी कर निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाएं अत्यंत ही चिन्ता का विषय है। वर्तमान में प्रातःकाल नगर निगमों के वाहनों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सफाई बरतने हेतु वाहनों पर लगे स्पीकर के माध्यम से ऑडियो क्लिप चलायी जाती है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। तद्नुसार ही यदि सड़क सुरक्षा ऑडियो क्लिप को भी उक्त वाहनों से प्रसारित कराया जाय तो ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात नियमों के पालन के प्रति सजग होंगे तथा भविष्य में इसके बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते है।

परिवहन आयुक्त ने जनहित में नगर निगमों में सचालित वाहनों में लगे स्पीकर से सड़क सुरक्षा संबंधी ऑडियो क्लिप को निःशुल्क प्रसारित कराने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

परिवहन आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु समय-समय पर निर्देश दिये जाते हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आम जन मानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु गोष्ठियां, सड़क सुरक्षा क्लब, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन करने के साथ ही प्रचार-प्रसार भी किया जाता है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्त्तियों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
btnimage