उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के मध्य परिवहन सेवा को लेकर समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा पड़ोसी राज्यों एवं नेपाल से जनता को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देशों के क्रम में 08-2-2025 को सभागार-उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय में संजय कुमार अग्रवाल, सचिव परिवहन विभाग, बिहार शासन के साथ बैठक की गयी। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से मासूम अली सरवर, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं सगीर अहमद अंसारी सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण, उ0प्र0, अंकुर विकास प्रधान प्रबन्धक (संचालन) अमर नाथ सहाय प्रधान प्रबन्धक (एम0आई0एस0) आशुतोष गौड़ सलाहकार (संचालन) सहित सूर्य प्रताप देव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने प्रतिभाग किया।
बैठक में उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के मध्य परिवहन सेवा को और बेहतर बनाये जाने के साथ नये जनपदों एवं क्षेत्रों को जोड़ने के लिये पुनः बैठक किये जाने पर सहमति बनी, जिससे कि दोनों राज्यों के नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। निजी क्षेत्र को भी परिवहन व्यवसाय में सहभागिता दिये जाने के उद्देश्य से दोनों राज्यों के परिवहन निगमों के अधीन अनुबन्धित बसों के संचालन पर भी चर्चा की गयी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बिहार राज्य में सुचारु संचालन के उद्देश्य से बिहार राज्य के बस स्टेशनों पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को समुचित सुविधा प्रदान किये जाने का आश्वासन भी, सचिव परिवहन विभाग, बिहार राज्य द्वारा दिया गया।
बैठक के अन्त में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सचिव परिवहन विभाग बिहार को धन्यवाद करते हुये महाकुम्भ-2025 का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।