देवतुल्य उपभोक्ता की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा राजाजीपुरम विद्युत उपकेंद्र

समाजसेवी विवेक शर्मा ने राजाजीपुरम विद्युत उपकेंद्र में SDO कमरे के बाहर लगे मीटर की हकीकत सोशल मीडिया में पोस्ट करके जग जाहिर कर दी।

आपको बता दे कि राजाजीपुरम विद्युत उपकेंद्र जो उपभोक्ता को देवतुल्य मानता है वही इनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। उपकेंद्र आने वाली आम जनता कभी भी इस खुले तारों की चपेट में आ सकती हैं। जिसका जिम्मेदार केवल उपकेंद्र में बैठे अधिकारी ही होंगे। क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही लंबे समय से मीटर के पास तार खुले पड़े हैं।

विवेक शर्मा द्वारा पोस्ट करने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद खुली। अगर समाजसेवी इसको न पोस्ट करते तो शायद कोई उपभोक्ता दुर्घटना का शिकार हो जाता।

Related Articles

Back to top button
btnimage