देवतुल्य उपभोक्ता की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा राजाजीपुरम विद्युत उपकेंद्र

समाजसेवी विवेक शर्मा ने राजाजीपुरम विद्युत उपकेंद्र में SDO कमरे के बाहर लगे मीटर की हकीकत सोशल मीडिया में पोस्ट करके जग जाहिर कर दी।
तो क्या ये सही है..आओ "करंट"खा कर देखें..🙄
दुर्घटना को दावत दे रहा लापरवाह..EE"उपखंड" कार्यालय.. @euddrajajipuram
उपभोक्ताओं के आवासीय/व्यवसायिक स्थलों के बाहर ही मीटर लगाए/टांगे जाते हैं श्रीमान..किंतु यहां तो मीटर भी अंदर और खुले पड़े..जुगाड़ु कटआउट के तार🤔@UPPCLLKO @MVVNLmd pic.twitter.com/DbGLDozivc— Vivek Sharma (@Lko_VivekSharma) May 10, 2024
आपको बता दे कि राजाजीपुरम विद्युत उपकेंद्र जो उपभोक्ता को देवतुल्य मानता है वही इनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। उपकेंद्र आने वाली आम जनता कभी भी इस खुले तारों की चपेट में आ सकती हैं। जिसका जिम्मेदार केवल उपकेंद्र में बैठे अधिकारी ही होंगे। क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही लंबे समय से मीटर के पास तार खुले पड़े हैं।
विवेक शर्मा द्वारा पोस्ट करने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद खुली। अगर समाजसेवी इसको न पोस्ट करते तो शायद कोई उपभोक्ता दुर्घटना का शिकार हो जाता।