राजाजीपुरम अधिशाषी अभियंता डी.के गुप्ता ने खबर का लिया संज्ञान
लखनऊ के राजाजीपुरम अधिशाषी अभियंता कार्यालय में तैनात EE D.K Gupta ने समाजसेवी विवेक शर्मा और यूपी सीएम न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल एक्शन लिया।
केस 1 : अधिशाषी अभियंता कार्यालय में बंद पंखे की खबर का संज्ञान लेते हुए उसे तत्काल सही करवाकर जनता को गर्मी से राहत प्रदान की।
महोदय समस्या का तत्काल संज्ञान लेकर समाधान करा दिया गया है. pic.twitter.com/EzxjvmxGxU
— eeeuddrajajipuram (@euddrajajipuram) May 9, 2024
केस 2 : वहीं SDO के कमरे के बाहर खुले कट-आउट की खबर को संग लेते हुए नए कट आउट और खुले तारों को सही करवाया।
संज्ञान लेकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर दी गई हैं. pic.twitter.com/8eMrrt1xjw
— eeeuddrajajipuram (@euddrajajipuram) May 10, 2024
केस 3 : आपको बता दें कि यूपी सीएम न्यूज़ की खबर “राजाजीपुरम अधिशाषी अभियंता कार्यालय में कटिया से चल रहे AC, EE बने अनजान” का संज्ञान लिया और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन सही करवाई।
समाजसेवी विवेक शर्मा द्वारा प्रतिदिन अपने ट्विटर हैंडल से खबर प्रकाशित की जाती हैं जिसका संज्ञान अधिकारी जरूर लेते हैं, क्योंकि सामाजिक सेवा में विवेक शर्मा कभी पीछे नहीं हटते।