एलडीए प्रवर्तन जोन 1 में रागा बिल्ला की जोड़ी कर रही कमाल

लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 1 में तैनात सहायक अभियंता और अवर अभियंता कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति करते हैं। कार्यवाही के नाम पर केवल आम जनता को परेशान किया जाता है और उनका नुकसान किया जाता है।
प्रवर्तन जोन 1 में तैनात अवर अभियंता विपिन बिहारी राय और राम चौहान सुपरमैन की तरह कार्यवाही तो करते हैं लेकिन उनका छोड़ा हुआ हर बाण आम जनता को आहत करता है। प्रॉपर्टी डॉलरों से मिलीभगत के चलते कार्यवाही केवल किसानों की जमीन पर की जाती है और जब आम जनता एलडीए के दरवाजे पहुंचती है तो इधर उधर घूमाकर उसे केवल परेशान किया जाता है।
प्राधिकरण दिवस में आए शिकायतकर्ता ने बताया कि एलडीए प्रवर्तन जोन 1 के अभियंता विपिन बिहारी राय और सहायक अभियंता अनाधिकृत प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाए जाने के बजाए आम जनता और किसानों की जमीन को कार्यवाही का निशाना बनाते हैं। जबकि अवैध निर्माणकर्ता और अनाधिकृत विकासकर्ता को इन अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कार्यवाही का कोई डर नहीं है। वहीं कई जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर एलडीए के अभियंता कार्यवाही करने पहुंचे लेकिन कार्यवाही किसी अन्य जगह पर करके खानापूर्ति कर दी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के कई प्रवर्तन जोन में तैनात रहते हुए विपिन बिहारी राय ने जमकर अवैध निर्माण को संरक्षण दिया। अब यही अवर अभियंता विपिन बिहारी राय अपने साथी अभियंता के कंधे पर बंदूक रखकर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण से मोटा नजराना ले रहा है। यही कारण है कि अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही नहीं की जा रही है।
बिल्डरों और डीलरों को अभियंताओं का खुला संरक्षण मिला होने के जिसके चलते आम जनता की बाउंड्री वाल गिरा कर कार्यवाही का नमूना दिखा दिया जाता है।
हाल ही में एलडीए वीसी ने अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रवर्तन जोन में तैनात सहायक अभियंता और अवर अभियंता की मिलीभगत के चलते कई अहम बड़ी प्लाटिंग पर आज तक एलडीए एक बुलडोजर नहीं चल पाया है।
जानकारी मुताबिक शिकायतकर्ता को प्रवर्तन जोन 1 के जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता और अवर अभियंता केवल लॉलीपॉप देकर टरका देते हैं। इसी के चलते दिन प्रतिदिन शिकायतों की संख्या बढ़ती जाती है। साथ ही जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत का फर्जी निस्तारण कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।