प्रयागराज : कुंभ मेले के लिए परिवहन निगम चलाएगा अपनी 7000 बसें

5 सितंबर 2024 को परिवहन निगम मुख्यालय में आगामी महाकुंभ मेले से संबंधित संचालन व्यवस्था के संबंध में सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ राम सिंह वर्माअपर प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक की गई. ..जिसमें परिवहन  निगम मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग कियाl
आगामी कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के मध्य आयोजित होगा तथा तीन चरणों में मेले को विभाजित किया गया हैl प्रथम चरण 12 जनवरी से 23 जनवरी ,द्वितीय चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी एवं तृतीय चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य होगा बैठक में सभी क्षेत्रीय प्रबंधको के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा की गईl
हां हां मुख्य नाहन की तिथि 13 जनवरी 14 जनवरी 29 जनवरी 3 फरवरी 12 फरवरी एवं 26 फरवरी मुख्य स्थान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को है जिसमें सबसे अधिक स्नानार्थियों की भीड़ आने की संभावना है
इस मेले में परिवहन निगम 7000 बसें चलाएगा
जब उल्लेखनीय है कि 550 शटल बेस नगरी परिवहन तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा चलाई जाएंगी जिसमें 200 सिटी बसें तथा ₹350 पवन निगम की बसें स्थानीय मार्ग पर संचालित होगी प्रथम चरण में 3050 द्वितीय चरण में 7000 बस संचालित की जाएगी। ..चिन्हित किए गए अस्थाई बस स्टेशनों से सुव्यवस्थित संचालन हेतु जॉन में विभाजित करते हुए प्रत्येक केंद्र पर क्षेत्र प्रबंधक की तैनाती की जाएगी
क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ सहायक क्षतिबंधक एवं सेवा प्रबंधन भी तैनात किए जाएंगे अस्थाई बस स्टेशन कुल आठ चिन्हित स्थानों पर बनाए जाएंगे l सात स्थानों पर चेक पोस्ट बनाई जाएगी जिसमें लखनऊ मार्ग अयोध्या मार्ग कानपुर मार्ग गोरखपुर मार्ग वाराणसी मार्ग मिर्ज़ापुर मार्ग एवं बांदा मार्ग पर प्रत्येक मार्ग पर चेक पोस्ट बनाई जाएगी
एक सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्थापना भी मेला अवधि में मुख्यालय पर की जाएगी जो तीन सीटों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा
क्षेत्रीय एवं केंद्रीय कंट्रोल रूम प्रयागराज में तैनात अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी एवं वॉकी टॉकी के माध्यम से बस स्टेशनों पर जमा भीड़ पर निगरानी रखते हुए नियंत्रण हेतु कार्यरत रहे
आठ स्थानों में कार्यशाला अस्थाई बस स्टेशन के पास बनाई जाएगी जिसमें मुख्य रूप से बेला कछार झूसी बस स्टेशन सरस्वती घाट बस स्टेशन नेहरू पार्क लेप्रसी मिशन बस स्टेशन आईटीआई कॉलेज बस स्टेशन जीरो रोड बस स्टेशन एवं सिविल लाइंस बस स्टेशन प्रत्येक कार्यशाला में तीन फॉर्मेट तीन फीटर दो स्टोर की पर तीन विद्युत कार्य तीन वल्केनाइजर तीन बॉडी मैकेनिक एवं तीन टायरमैन तैनात किए जाएंगे।
ब्रेकडाउन अटेंड करने हेतु भी आठ स्थान चिन्हित किए गए जहां पर क्रेन की तैनाती की जाएगीl मेला क्षेत्र में संचालित होने वाली प्रत्येक बस  के आगे एवं पिछले भाग पर महाकुंभ मेला 2025 का स्टीकर प्रदर्शित होगा। ..बस स्टेशनों पर एलईडी के माध्यम से  के अlवाग्lमन आदि की सूचना प्रदर्शित कराई जाएl
मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर पोस्ट द्वारा तीर्थ यात्रियों को मlर्गवlर संचालित होने वाली बसों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी l प्रदेश के सभी डिपोज के प्रमुख स्थानों पर पोस्ट के माध्यम से परिवहन  निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवा व सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी l
मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को पंलेट के माध्यम से परिo निगम द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली सेवा व सुविधाओं की जानकारी देने हेतु पंपलेट वितरित की जाएगीl
आवश्यकता अनुसार संचालित होने वाली बसों के लिए डीजल की व्यवस्था भी की जाएगी l
मेले की बसों के लिए आवश्यकता  अनुसार ब्राउज़र डीजल पंप की व्यवस्था की जाएगी, जो मेला क्षेत्र में ही डीजल के उपलब्धता सुनिश्चित कराएगीl

Related Articles

Back to top button
btnimage