कश्मीर से आदर्श नगर दिल्ली के लिए पार्सल कार्गो ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ

जम्मू। भारतीय रेल ने जम्मू मंडल में कश्मीर घाटी के बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर दिल्ली तक 08 पार्सल वेन कोच ट्रेन (प्रत्येक कोच वजन क्षमता 23 टन) आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को चलाने की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा को सत्यापित करने तथा रेल द्वारा माल ढुलाई नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़गाम से आदर्श नगर दिल्ली तक चलने वाले कार्गो पार्सल ट्रेन का शुभारंभ श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाते मुख्य अतिथि के स्वागत में जम्मू और कश्मीर पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड ने देश भक्ति की धुनें बजाकर माहौल को राष्ट्रीय भावना से भर दिया।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में श्री उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने कहा ” हमें खुशी है कि हम इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा है, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगी, इस नई पार्सल कार्गो ट्रेन सेवा का उद्देश्य विभिन्न उत्पादों और सामानों के लिए एक तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन विकल्प प्रदान करना है। जिसके कारण अपने गंतव्य तक माल सही समय पर पहुंचाने में मदद मिलेगी और लाजिस्टिक्स लागत में भी कमी आएगी।
मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने उद्घाटन समारोह में कहा कि “यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि हैं और बड़े गर्व कि बात है कि भारतीय रेल राष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ” और यह नई पार्सल कार्गो ट्रेन इस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल कहा कि यह नई सेवा, जो बड़गाम तथा आदर्श नगर दिल्ली के बीच चलेगी, माल ढुलाई के क्षेत्र में क्रांति लाने और इस क्षेत्र के व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।
उद्घाटन समारोह में जम्मू कश्मीर राज्य कुषि मंत्री जाविद अहमद डार तथा रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर डॉ मनोज सिंह , मंडल रेल प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल , कश्मीर घाटी के रेलवे एरिया चीफ़ मेनेजर साकिब युसूफ अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय व्यापारी समुदाय के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।