LDA: जन सुनवाई में प्राप्त 30 प्रकरणों में से 08 का मौके पर निस्तारण, बिल्डर पर होगी FIR

वजीरगंज में सील बिल्डिंग में निर्माण कर रहे बिल्डर पर होगी एफ0आई0आर

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त ने जन सुनवाई में शिकायत मिलने पर दिये कार्यवाही के निर्देश

मोहनलालगंज में बी0सी0सी हाईट्स के अवैध निर्माण पर मान्या इन्फ्राबिल्डवेल के खिलाफ भी कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई की।

जनसुनवाई में पहुंचे अमीनाबाद निवासी अदनान अली ने प्रार्थना पत्र दिया कि वजीरगंज के अस्तबल चारबाग में भूखण्ड संख्या-162/202 पर बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से पांच मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त प्रकरण में विहित प्राधिकारी न्यायालय द्वारा बिल्डर के खिलाफ वाद योजित करते हुए बिल्डिंग को सील कराया गया था। लेकिन, बिल्डर ने सील तोड़कर स्थल पर पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इस पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य रूकवाने के साथ ही बिल्डर के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये। इसी तरह हजरतगंज निवासी परमिंदर कौर ने प्रार्थना पत्र दिया कि मान्या इन्फ्राबिल्डवेल प्रा0लि0 द्वारा मोहनलालगंज के ग्राम-मऊ में बी0सी0सी0 हाईट्स नाम से बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है, जिसमें उन्होंने फ्लैट में निवेश किया था। बाद में पता चला कि प्रोजेक्ट लखनऊ विकास क्षेत्र में होने के बावजूद बिल्डर ने प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया है और वर्तमान में बिल्डर द्वारा फ्लैटों की रजिस्ट्री भी की जा रही है। इस पर मण्डलायुक्त ने मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए बिल्डर के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज कराने के निर्देश दिये।

इसके अलावा अलीगंज निवासी राजेश श्रीवास्तव ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें बसंतकुंज योजना में लाॅटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास संख्या-46/33 आवंटित हुआ है, जोकि तृतीय तल पर स्थित है। प्रार्थी ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग है, जिसके चलते तृतीय तल पर आने-जाने से समस्या होगी। इस पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभी तक भवन की रजिस्ट्री नहीं हुयी है। लिहाजा तल परिवर्तन करते हुए प्रार्थी को ग्राउंड तल पर भवन आवंटित किया जाए। जनसुनवाई में पहुंची गुड़िया देवी ने बताया कि सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-सी में भवन संख्या-डी0एस0-516 उनके पति के नाम पर आवंटित है। लेकिन, सलीम नाम के व्यक्ति ने भवन में अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर प्रार्थिनी को भवन का कब्जा दिलाने के निर्देश दिये।

वहीं, मो0 आदिल ने प्रार्थना पत्र दिया कि लालकुंआ में गुरू गोविंद सिंह मार्ग पर निर्मित एफ0आई0 डिंगरा अपार्टमेंट में भूतल पर स्थित पार्किंग में कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे वाहनों की पार्किंग व आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करके अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में कुल 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 08 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष प्रकरणों में समय सीमा निर्धारित करते हुए सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं।

इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सी0पी0 त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage