पी0जी0आई0 में 18 अवैध रो-हाउस भवन, आशियाना में 01 व्यावसायिक निर्माण सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की कार्यवाही

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने पी0जी0आई0 व आशियाना क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान अवैध रूप से बनाये जा रहे 18 रो-हाउस भवन व 01 व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि हरिशंकर नारायण ज्वैलर्स व अन्य द्वारा आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-डी-1 में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था।
इसके अलावा सुरेश शर्मा, अर्जुन यादव व अन्य द्वारा पी0जी0आई0 में कल्ली पूरब गांव के बगल में लगभग 15,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर 15 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह कौशल कुमार, आशीष कुमार व अन्य द्वारा तेलीबाग के खरिका के सेक्टर-6सी में लौंगाखेड़ा झील के पास लगभग 240 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर 03 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व विवेक कुमार पटेल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।