यूपीनेडा और यूपीएसआरएलएम के बीच हुआ एमओयू

एमओयू से सूर्य सखी कार्यक्रम का होगा क्रियान्वयन

उत्तर प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उद्यमिता की संभावनाओं के दृष्टिगत और उद्यमशीलता विकास को सुनिश्चित करने के लिए यूपीनेडा और उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। इस एमओयू से ’सूर्य सखी’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन को गति मिलेगी। इसके तहत तीन वर्ष तक सूर्य सखियों का प्रशिक्षण तथा 05 वर्ष तक सभी सौर उत्पादों की स्थापना, मरम्मत और रखरखाव किया जायेगा। इससे पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटाप सोलर, सौर्य ऊर्जा आधारित उत्पादों, कुसुम योजना के तहत स्थापित सोलर वाटर पम्प तथा सोलर प्लान्टस आदि की स्थापना, मरम्मत व रखरखाव में आसानी होगी।

निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला ने बताया कि एमओयू के तहत यूपीनेडा और यूपीएसआरएलएम सभी 75 जनपदों में सोलर संयंत्रों व उपकरणों की देखभाल, रखरखाव एवं मरम्मत के लिए सूर्य सखियों को प्रशिक्षण देगे। प्रथम चरण में 20 हजार, दूसरे चरण में 20 चरण तथा तीसरे चरण में 17,702 सूर्य सखियों को प्रशिक्षित किया जायेगा, इस प्रकार तीन वर्षों में 57,702 सूर्य सखियां प्रशिक्षित होगी। प्रशिक्षित सूर्य सखियां द्वारा यूपीनेडा के तहत सूचीबद्ध कम्पनियों द्वारा उत्पादित सभी सौर्य उत्पादों का रखरखाव एवं मरम्मत किया जायेगा। साथ ही यूपीनेडा पंचायतीराज विभाग, ग्राम विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जन निगम, नगर निगम आदि सरकारी विभागों द्वारा स्थापित किये जाने वाले सौर्य ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में सहायता करेगा तथा इसका रखरखाव एवं मरम्मत सूर्य सखियों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए यूपीनेडा द्वारा एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
btnimage