मंत्री ने मुजफ्फर नगर में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पीडियाट्रिक किट वितरण किया

मुजफ्फर नगर 27 जून, 2021
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने जनपद मुजफ्फरनगर के गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में मुख्यमंत्री के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 की तीसरी सम्भावित लहर के दृष्टिगत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पीडियाट्रिक किट वितरण किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश मे 3टी ट्रेस, ट्रेक तथा ट्रीट अभियान के साथ-साथ  आंशिक कोराना कर्फ्यू, टीकाकरण अभियान से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। प्रदेश में कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रात्रिकालीन कर्फ्यू तथा साप्ताहिक बंदी जारी है। उन्होने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के समय में जीवन और जीवका बचाने के उद्देश्य से औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियां चालू रखी गयी थी।

कपिल देव अग्रवाल ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश मे संक्रमण कम हुआ लेकिन अभी समाप्त नही  हुआ, इसलिए सभी लोग सावधानी बरते तथा टीकाकरण अवश्य करवायें।

Related Articles

Back to top button
btnimage