हरदोई पहुंची कमिश्नर, विधानसभा क्षेत्र सण्डीला के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
चेक लिस्ट के अनुसार मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
हरदोई।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने जनपद हरदोई की 32 लोकसभा के अंतर्गत 161 सण्डीला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथ का औचक निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं की पड़ताल की।
मंडलायुक्त ने एसडीएम तान्या संग संडीला क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल तिलैया कला, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, प्राइमरी स्कूल (गोशवा डोंगा) के मतदेय स्थल के बूथों का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, विद्युत कनेक्शन, उचित क्षमता की लाईट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, रैम्प, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए संबंधित को निर्देश दिये।
इस दौरान मंडलायुक्त ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें। उन्होंने बुज़ुर्गों से अपील की कि मतदान दिवस (13 मई) के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करे कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए कि मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त, आईजी व जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
लखनऊ मण्डलायुक्त और आईजी व जिलाधिकारी ने मंडी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने पानी, बिजली, शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था को देखा। निर्देश दिया कि मतदान वाले दिन पोलिंग पार्टियों की रवानगी समय से की जाए। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाए। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहे हैं।