पारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो पुलिसकर्मी सराहे गए

लखनऊ। 
राजधानी लखनऊ में पश्चिमी जोन के पुलिस उपायुक्त विश्व जीत श्रीवास्तव के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के पर्यवेक्षण और पारा प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पारा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए, इसके पीछे सक्रिय गिरोह पर करारा प्रहार किया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल बलराम सिंह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। विशेष रूप से हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार सिंह की सतर्कता और तत्परता की सभी स्तरों पर प्रशंसा हो रही है।

प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि “अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पारा पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है और अपराध पर नकेल कसने के लिए संकल्पबद्ध है।”

स्थानीय नागरिकों ने भी पारा पुलिस की तत्परता और जिम्मेदारी निभाने की भावना की सराहना की है। यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस की सतर्कता और ज़ीरो टॉलरेंस नीति का एक और प्रमाण है।

Related Articles

Back to top button
btnimage