एलडीए उपाध्यक्ष ने IIM रोड से पक्का पुल तक निर्मित किए गए ग्रीन कॉरीडोर का निरीक्षण किया
लखनऊ 14 मई 2024
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य अभियन्ता, पी०आई०यू० प्रमुख ए०के० सेंगर के साथ आई०आई०एम० रोड से पक्का पुल तक निर्मित किए गए ग्रीन कॉरीडोर का निरीक्षण किया गया। जिसमे मेंहदीघाट के निकट वर्षा के दिनो में कालोनी के जलभराव को नदी में पम्पिंग किए जाने हेतु पूर्व निर्मित बैरल नं0-32 (फ्लड पम्पिंग स्टेशन) पर पम्प स्थापित किये जाने हेतु प्लिन्थ का निर्माण तीन दिवस के अन्तर्गत किए जाने के साथ ही विद्युत कनेक्शन, पाइप लेइंग का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए।
तदोपरान्त उपाध्यक्ष द्वारा बसन्तकुंज योजना सेक्टर-आई में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थल निरीक्षण सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता (सिविल), अधिशासी अभियन्ता (वि०/यॉ०), सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के साथ किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की आन्तरिक सडकों की साफ-सफाई तथा पार्को को समतल कर प्लान्टेशन का कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन कार्यों यथाः सड़क के किनारे इन्टरलाकिंग टाइल एवं 18मी0 रोड के किनारे निर्माणाधीन नाले को 30 मई, 2024 तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गये। पार्ट-सी के अन्तर्गत निर्मित कराए जा रहे भवनों की प्रगति अपेक्षित न होने के कारण उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मेसर्स एशिया कान्स० को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जन सामान्य की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए गर्मी के दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जलापूर्ति निर्बाध रूप से संचालित रहे इस हेतु 5 नग डी०जी० सेट तत्काल क्रय कर प्रधानमंत्री आवास योजना phi अन्तर्गत स्थापित कराये जाने के निर्देश दिए गये।