एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने 07 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किया
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने 06 आश्रितों को लिपिक और 01 अनुचर पद पर नियुक्ति पत्र वितरित किया

लखनऊ विकास प्राधिकरण में सोमवार को 07 मृतक आश्रितों को सेवायोजित किया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करने के लिए प्रेरित किया।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मृतक आश्रितों में हर्ष यादव, अनुराग यादव, कंचन, विधि श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह एवं नितेश गौड को कनिष्ठ लिपिक तथा रेखा को अनुचर के पद पर नियुक्ति दी गयी है।