एलडीए ने सआदतगंज में 01 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने सआदतगंज क्षेत्र में 01 अवैध व्यवसायिक निर्माण सील किया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कंचनलता वर्मा व मो0 कासान द्वारा सआदतगंज के रामनगर में पारस लाॅन के पास अनाधिकृत रूप से व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में अवर अभियंता रवि प्रकाश यादव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया गया।