एलडीए ने जोन-1, जोन-3 एवं जोन-4 में 10 अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-3 एवं जोन-4 की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बी0बी0डी0, गोसाईंगंज, सैरपुर व काकोरी थानाक्षेत्र में 70 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 10 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर अवैध रूप से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि बी0बी0डी0 थानाक्षेत्र के नूरपुर बेहटा में सुनील, अशोक, रिंकू सिंह व अन्य द्वारा एक जगह 08 बीघा व दूसरी जगह 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा परमानंद, अनूप कुमार (मेसर्स नन्दगांव) व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-ढ़कवा में लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही इन तीनोें अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी के मेंहदीनगर में सी0पी0 सिंह, छत्रपाल व अन्य द्वारा एक जगह 08 बीघा व दूसरी जगह 03 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। वहीं, मिथलेश यादव द्वारा काकोरी के ग्राम-बहरू में लगभग 06 बीघा और अतुल कुमार एवं संजय द्वारा ग्राम-गहलवारा में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। कुल 37 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सैरपुर के ग्राम-पलहरी में रमेश चन्द्र, मो0 मिर्जा बेग व अन्य द्वारा लगभग 04 बीघा, राम मिलाप यादव द्वारा लगभग 04 बीघा व अगर सिंह यादव द्वारा लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage