एलडीए: विभिन्न योजनाओं में 112 फ्लैटों के लिए खोलेगा Online पंजीकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण की गोमती नगर समेत विभिन्न योजनाओं में आवास पाने का सपना देख रहे लोगों के लिए प्राधिकरण सुनहरा अवसर लेकर आया है। इसके अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा इन योजनाओं में रिक्त 112 फ्लैटों के लिए आनलाइन पंजीकरण खोला जा रहा है, जिसका आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण की गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, वजीर हसन रोड, शारदा नगर एवं कानपुर रोड योजना में रिक्त 112 फ्लैटों के लिए दिनांक-21.08.2023 से 20.09.2023 तक आनलाइन पंजीकरण खोला जा रहा है। इसमें सरयू अपार्टमेंट के लगभग 1.96 करोड़ रूपये कीमत के पेंट हाउस से लेकर सुलभ आवास और दुर्बल आय वर्ग के लिए लगभग सात लाख रूपये कीमत के ई0डब्ल्यू0एस भवन शामिल हैं। इसी के साथ विराजखण्ड-2 में निर्मित 32 ई0डब्ल्यू0एस भवनों को भी इसमें शामिल किया गया है।
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि उक्त योजनाओं में फ्लैट लेने के इच्छुक लोग सम्पत्ति के मूल्य की 10 प्रतिशत धनराशि जमा कराकर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके बाद पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के मध्य लाॅटरी कराकर फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवंटन के पश्चात समस्त धनराशि 60 दिन में जमा कराने पर आवंटी को 5 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
इन योजनाओं में इतने फ्लैट
गोमती नगर योजना में 36 फ्लैट, गोमती नगर विस्तार योजना में 46 फ्लैट, जानकीपुरम विस्तार योजना में 18 फ्लैट, वजीर हसन रोड योजना में 04 फ्लैट, शारदा नगर योजना में 04 फ्लैट और कानपुर रोड योजना (टी0पी0 नगर) में 04 फ्लैटों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण खोला जा रहा है।