एलडीए ने सैरपुर में चलाया अभियान, 03 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त : संगीता राघव

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने सैरपुर थानाक्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 03 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम-सैदापुर में नरेश तिवारी, अर्जन अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, जगतराम यादव, लल्ला व अन्य द्वारा 03 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनियां विकसित की जा रही थीं। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।