एलडीए प्रवर्तन जोन-4 : अलीगंज व कुर्सी पर रोड 03 अवैध निर्माण सील
एलडीए प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि जमुना देवी व अन्य द्वारा कुर्सी रोड स्थित टेढ़ी पुलिया सब्जी मण्डी के पास भूखण्ड संख्या-655/215 पर लगभग 80 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अलावा सचिन गर्ग पुत्र सुभाष गर्ग द्वारा अलीगंज के सेक्टर-बी में भूखण्ड संख्या-59/बी पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
इसी तरह हिम दनानी व दीपक दनानी द्वारा अलीगंज के सेक्टर-ई, रवीन्द्र गार्डेन में भूखण्ड संख्या-29बी पर लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें विहित न्यायालय द्वारा पुनः सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।
इसके अनुपालन में सहायक अभियंता संजय शुक्ला के नेतृत्व में अवर अभियंता शिवानंद शुक्ला द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।