मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने स्टेशनों और प्रगतिशील कार्यों का किया निरीक्षण

महाकुंभ-25 के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को परखने हेतु मण्डल रेल प्रबंधक का प्रयागराज आगमन

महाकुंभ-25 के सुचारु एवं सफल आयोजन तथा मेला के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों पर आने जाने वाले रेलयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुखमय एवं आनंददायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों पर अनेक प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर है। इन सभी कार्यों का निरीक्षण करने दिनांक 25 नवम्बर 2024 को मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों का प्रयाग परिक्षेत्र में आगमन हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयाग जं. स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन एवं परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया तथा प्रगतिशील कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया तथा इनके संवर्धन की बात कही I इसके उपरांत उनका आगमन फाफामऊ जं. स्टेशन पर हुआ एवं वहां पहुंचकर उन्होंने निर्माणाधीन सभी कार्यों का क्रमबद्ध रूप से अवलोकन किया तथा स्टेशन तथा प्लेटफार्म का गहन निरीक्षण किया तथा मेला अवधि के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली अतिरिक्त व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने इन स्टेशनों के निकटवर्ती स्थानों पर रेलवे द्वारा कराए जाने वाले सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की तथा इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव और निर्देश पारित किए ।
इस निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में होने वाली भीड़ एवं यात्री प्रबंधन की व्यवस्थाओं एवं यात्रियों के सुगम आवागमन की नई संभावनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए इस बारे में विचार विमर्श किया किया गया। निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष, अन्य यूनिटों के अधिकारी तथा अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage