एलडीए: गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, कई जगह अवैध निर्माण सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर मंगलवार को एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने अलग-अलग क्षेत्र में अभियान अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान गोसाईंगंज में एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा विभूतिखण्ड, बाबूगंज और आदिल नगर में तीन अवैध निर्माण सील किये गये।
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि शिवराम पुत्र राजाराम व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के पहाड़नगर टिकरिया में रेलवे क्रासिंग के पास भूमि खसरा संख्या-63, 64, 65 व 7 पर लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा व ऋतुपाल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
विभूतिखण्ड में सात मंजिला बिल्डिंग सील
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मो0 तौफीक, मो0 तौसीफ व अन्य द्वारा विभूतिखण्ड में व्यावसायिक भूखण्ड संख्या-बी-98ए पर लगभग 990 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र का विचलन करते हुए बेसमेंट समेत सात मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था। इसके विरूद्ध वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसे आज सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।
कल्याणपुर में अवैध कॉम्पलेक्स सील
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी संजय जिंदल ने बताया कि प्रमोद वर्मा व अन्य द्वारा कल्याणपुर पश्चिम के आदिल नगर में छवि क्लीनिक के पास लगभग 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से बेसमेंट समेत अन्य तलों पर दुकानों का व्यावसायिक निर्माण कराया गया था। जिसे विहित न्यायालय द्वारा सील करने के आदेश दिये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय मिश्रा व सुभाष शर्मा द्वारा पुलिस बल के सहयोग से उक्त परिसर को सील कर दिया गया।
बाबूगंज में अवैध आवासीय निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि अरविंद कुमार अग्रवाल द्वारा बाबूगंज में भूखण्ड संख्या-497ध्5 पर लगभग 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के तीन मंजिला आवासीय भवन का निर्माण कराया गया था। विहित न्यायालय द्वारा उक्त अवैध निर्माण को सील करने के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा बिल्डिंग को सील कर दिया गया।