एलडीएः 100 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, इंदिरा नगर में मैरिज लॉन, गुड़म्बा में अवैध कॉम्पलेक्स सील
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने की बड़ी कार्रवाई, अभियान में 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयीं

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान गोसाईंगंज, बी0बी0डी0, सैरपुर, काकोरी व चिनहट थानाक्षेत्र में 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 09 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं, इंदिरा नगर में मैरिज लॉन व गुड़म्बा में 01 व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि बी0बी0डी0 थानाक्षेत्र के नूरपुर बेहटा में शेखर प्रधान, गुड्डू शर्मा व शमशाद द्वारा लगभग 16 बीघा, सुखराम द्वारा 04 बीघा और कैलाश, अखिलेश यादव व अन्य द्वारा लगभग 06 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनियां विकसित की जा रही थीं। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के ग्राम-परेहटा में राकेश कुमार द्वारा लगभग 02 बीघा व उमेश कुमार द्वारा लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी के ग्राम-तेजखेड़ा में ओम प्रकाश द्वारा लगभग 05 बीघा व अनामिका रावत व अन्य द्वारा लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करायी जा रही थी। इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
सैरपुर में 60 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि नफीस मिर्जा, मोहम्मद रहीस, जगन्नाथ व अन्य द्वारा सैरपुर के ग्राम-पलहरी में लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग पर सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
इंदिरा नगर में अवैध मैरिज लॉन सील
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि यश बाजपेई, शिवम विश्वकर्मा व अन्य द्वारा चिनहट के हरदासी खेड़ा में लगभग 12,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा शीर्ष वर्मा द्वारा इंदिरा नगर के सुग्गामऊ में लगभग 4,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में गीत पैराडाइज लॉन संचालित किया जा रहा था। वहीं, फरहान व अन्य द्वारा गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर पलका चौराहे के पास लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।