एक्सप्रेस-वे के पास पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित टॉयलेट बनाये जाने के निर्देश: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूपीडा के विभिन्न एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक संपन्न

मुख्य सचिव ने सभी एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित ट्वाॅयलेट डेढ़ माह के भीतर बनाये जाने के दिये निर्देश
समय-सीमा के भीतर ट्वाॅयलेट्स का निर्माण नहीं होने पर सम्बन्धित पेट्रोल पम्पों के विरुद्ध की की जायेगी सख्त कार्यवाही : मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव
लखनऊ 07 फरवरी, 2025
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूपीडा के विभिन्न एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने यूपीडा के एक्सप्रेस-वे के निकट पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित ट्वाॅयलेट डेढ़ माह के भीतर बनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर ट्वाॅयलेट्स का निर्माण नहीं होने पर सम्बन्धित पेट्रोल पम्पों के विरुद्ध की सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग ट्वायलेट होना अनिवार्य है, साथ ही पेयजल व स्वच्छता जैसी अन्य बुनियादी सुविधायें होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प संचालकों को बुनियादी सुविधाओं तथा स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। इसके अलावा पेट्रोल पम्पों पर स्नैक्स की दुकान खोलने की भी अनुमति प्रदान की जाये।
बैठक में यूपीडा के अधिकारीगण एवं पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।