अयोध्या में चल रहा है निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
अयोध्या।
अयोध्या के तुलसी उद्यान में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लगाया गया है। यहां पर दूर-दूर से चलकर आऐ श्रद्धालुओं को लगातार निशुल्क होम्योपैथिक दवा आयुष विभाग उपलब्ध करा रहा है। तुलसी उद्यान एवं छोटी देवकली अयोध्या में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर चल रहा।
यहां पर मौजूद डॉक्टर विपिन कुमार पांडे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आर पी सक्सेना डॉ अजय कुमार गुप्ता, डी एच ओ अयोध्या बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, चंद्रमणि (फार्मासिस्ट) अभिमन्यु यादव, राजू लाल की देखरेख में राम भक्तों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही।