नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में साफ-सफाई में लापरवाही पर व्यवस्थापक समेत चार निलम्बित

महापुरूषों की मूर्तियों की मरम्मत, पेन्टिंग व पाॅलिश आदि के कार्य के लिए राजकीय निर्माण निगम से किया गया है 4.6 करोड़ रूपये का अनुबंध

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने की कार्यवाही
अधिकारियों को एक महीने में व्यवस्था सुधारने की दी हिदायत, मरम्मत आदि के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने सोमवार देर शाम निलम्बित कर दिया। इसमें स्मारक के व्यवस्थापक व तीन सुपरवाइजर शामिल हैं। सदस्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियों को एक महीने के अंदर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही स्मारक में की जा रही मूर्तियों की मरम्मत, पेन्टिंग व पाॅलिश आदि के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं।
नोएडा के सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन में व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने मुख्य प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। जिसमें एलडीए के मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, उद्यान अधिकारी शशि भारती एवं स्मारक समिति के व्यवस्थापक (सिविल) अंजनी कुमार को शामिल किया गया था। उक्त कमेटी द्वारा स्मारक के सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण करके व्यवस्था की समीक्षा की गयी थी। इसमें साफ-सफाई व हाॅर्टीकल्चर आदि के कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली थी। जिस पर तत्काल एस्टीमेट तैयार कराके कार्य शुरू करवाया गया।
उक्त प्रकरण में सदस्य सचिव ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्बंध में रिपोर्ट तलब की थी। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि स्मारक के व्यवस्थापक (सिविल/सैनिटेशन) पंकज सिंह, सुपरवाइजर (उद्यान) निशांत वालिया, सुपरवाइजर (उद्यान) प्रीतम सिंह व सुपरवाइजर (सिविल/सैनिटेशन) जितेन्द्र सिंह द्वारा अपने दायित्वों के प्रति लगातार उदासीनता बरती जा रही है। इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी उक्त कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। उक्त प्रकरण में सदस्य सचिव ने कड़ी कार्यवाही करते हुए व्यवस्थापक समेत चारों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।
स्मारक में 4.6 करोड़ रूपये की लागत से कराये जाने वाले सिविल के अन्य कार्यों के लिए राजकीय निर्माण निगम से अनुबंध किया गया है। सदस्य सचिव ने उक्त कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button
btnimage