वन मंत्री ने वन्य जीव रेस्क्यू आपरेशन रहमानखेड़ा संस्थान का निरीक्षण किया
वन मंत्री का जन-मानस से आग्रह कि बाघ मित्र बनकर वन विभाग की टीम को सहयोग प्रदान करें

उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परितवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ0 अरूण कुमार सक्सेना द्वारा आज प्रातः 10ः00 बजे बाघ, वन्य जीव रेस्क्यू आपरेशन रहमानखेड़ा संस्थान, लखनऊ का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बाघ, वन्य जीव रेस्क्यू आपरेशन में स्थापित मचान, ट्रैपिंग केज, कैमरा ट्रैप, लाइव सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि का निरीक्षण किया एवं वन विभाग द्वारा सी0आई0एस0एच0 कैम्पस में बने कमाण्ड सेण्टर और कन्ट्रोल रूम का भी अवलोकन किया गया।
वन मंत्री ने बाघ रेस्क्यू आपरेशन की टीम को निर्देश दिये गये कि मानव-वन्य जीव संघर्ष की स्थिति न उत्पन्न होने पाये। इस हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम को और अधिक मजबूती प्रदान की जाए। बाघ को सुरक्षित पकड़ने हेतु मचान व डॉक्टर्स की टीम द्वारा निरन्तर निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा बनाये गये पोर्टेबल मचान एवं ओपन बेट की प्रक्रिया की सराहना करते हुए बाघ वन्य जीव को सुरक्षित रेस्क्यू करने हेतु निर्देशित किया। वन मंत्री ने प्रभावित गॉंवो में समस्त जन-मानस से आग्रह किया गया कि सभी लोग बाघ मित्र बनकर वन विभाग की टीम को सहयोग प्रदान करें और वन विभाग द्वारा लगाये गये बैनर, होर्डिंग्स, पम्पलेट में दिये गये निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा बाघ के संबंध यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो बैनर, होर्डिंग्स, पम्पलेट में दिये गये नम्बरों पर तत्काल सूचित करें।
वन मंत्री जी के निरीक्षण दौरान अनुराधा वेमुरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उ0प्र0 एवं डॉ0 रेणु सिंह, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल, आकाशदीप बधावन, डी0एफ0ओ0, बाराबंकी तथा सितान्शु पाण्डेय, डी0एफ0ओ0, लखनऊ सहित बाघ रेस्क्यू आपरेशन के नोडल अधिकारी, चन्दन चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, मोहनलालगंज सहित उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ हरी लाल व बाघ रेस्क्यू आपरेशन में लगे सभी टीम लीडर उपस्थित रहे।