FCI: पारा के इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 4 तक 3 दिन सप्लाई रहेगी बाधित

विद्युत बंदी सूचना
सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि RDSS योजना के अंतर्गत शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र में ए0बी0सी0 केवल लगाने और HT लाइन के जर्ज़र तार बदलने का कार्य दिनांक 24.06.2024 से 26.06.2024 तक निम्न क्षेत्र में प्रस्तावित हैँ
1. आवास विकास फीडर के अधीन रेलवे क्रॉसिंग 400, शान्ति शिक्षा 630 केवीए, Abc परिवर्तन व खम्बा लगाने का कार्य होना है
2. पारा फीडर के अधीन
3. 100 के बी तिकोनिया
630के वी डीजल पंप का कार्य होना है
अतः उपरोक्त के आसपास के क्षेत्र में सुबह 09.00 बजे से शाम 04.00 तक सप्लाई बाधित रहेगी!
अधिक जानकारी के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे
अधिशासी अभियंता सेस 2