एलडीए प्रवर्तन जोन 6: हजरतगंज में अवैध निर्माण रोकने में नाकाम 07 अभियंताओं के खिलाफ रिपोर्ट शासन भेजी गई
एलडीए प्रवर्तन जोन 6 हजरतगंज क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किये जा रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही न करने वाले अभियंता भी कार्यवाही की जद में आ गये हैं।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आर0के0 अग्रवाल व अन्य द्वारा हजरतगंज के गोखले मार्ग पर शालीमार मीडोज के सामने भूखण्ड संख्या-2ए पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी तरह अहाना वेन्चर्स के विश्वास स्वरूप द्वारा गोखले विहार में भूखण्ड संख्या-27/11 तथा 27/10 2ए वें लेन पर अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। वहीं, भुवनेश कुमार व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-27/12 2ए वे लेन पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उक्त चारों निर्माण कार्य लगभग 02 वर्ष से किये जा रहे, लेकिन इस अवधि में प्रवर्तन जोन-6 में तैनात रहे अभियंताओं द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी।
हाल ही में मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब के निर्देश पर नोटिस जारी करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
लिहाजा विगत 02 वर्ष के अंतराल में प्रवर्तन जोन-6 में तैनात रहे अवर अभियंताओं संजय मिश्रा, इम्तियाज अहमद, शिव कुंवर, भानु प्रकाश वर्मा, रवि प्रकाश, सुरेश कुमार व राकेश कुमार के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी गयी है।