सीएम युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ उठाने पर जोर

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ ने प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की किशोरियों और महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए 240 घंटे के असिस्टेंट ड्रेस मेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, मनोज चौरसिया ने कहा कि हुनरमंद महिलाएं सीएम युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ लें, जिसके तहत बिना ब्याज और गारंटी के 5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध है।

मनोज चौरसिया ने कहा कि इस योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और इससे युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना बढ़ रही है। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण परिधान निर्माण कौशल सिखाया जाएगा और उन्हें भारत सरकार के सिद्ध पोर्टल से प्रमाणन दिलाया जाएगा ताकि वे रोजगारपरक हुनर के साथ आत्मनिर्भर बन सकें।

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख आनंदी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और विकसित भारत अभियान में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश जैन ने किशोरियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्लब द्वारा भविष्य में उनके लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख और संस्थान की सहयोगी प्रतिभा बालियान ने किया और संयोजन का कार्य संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल ने संभाला। प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य राखी पंजवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर लगभग 50 लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage