डॉ. अरविंद कुमार राव ने LSA कंपनी पर ₹1 लाख जुर्माना लगाया

लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है, लेकिन कूड़ा उठान में निजी कंपनी की लापरवाही ने नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है। नगर आयुक्त के आदेश पर अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव गुरुवार को जोन-6 के चौक क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कई जगह कूड़ा उठान में बड़ी लापरवाही सामने आई, जिस पर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाते हुए लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) कंपनी पर ₹1 लाख का जुर्माना ठोका।

डॉ. राव सबसे पहले कश्मीरी मोहल्ला, आचार्य नरेन्द्र देव मार्ग और अकबरी गेट स्थित कूड़ा अड्डों का निरीक्षण करने पहुंचे। अकबरी गेट पर बने शेड की दुर्दशा देख उन्होंने नाराजगी जताई और मौके पर ही एलएसए कंपनी के प्रोजेक्ट हेड को निर्देश दिया कि यहां तत्काल पीसीटीएस (PCTS) मशीन लगाकर कूड़ा उठाया जाए।
इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने चौपटिया, गिरधारा और तोप दरवाजा स्थित कूड़ा अड्डों का भी निरीक्षण किया। तोप दरवाजा अड्डे पर सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जहां दोपहर 2 बजे तक सेकेंड्री कूड़ा उठान नहीं हुआ था। आसपास के इलाकों में गंदगी फैली हुई थी और बदबू के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मौके पर मौजूद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा अन्य अधिकारियों ने भी यह माना कि एलएसए कंपनी मोहल्लों से कूड़ा उठाने में लगातार लापरवाही बरत रही है।
स्थिति की गंभीरता और अधिकारियों की उपस्थिति में तथ्यात्मक पुष्टि होने पर अपर नगर आयुक्त डॉ. राव ने एलएसए कंपनी पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया। साथ ही आदेश दिया कि यह अर्थदंड कंपनी के अगले भुगतान से काटा जाए।
पुरानी कंपनी जैसी ही लापरवाही
यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ में कूड़ा प्रबंधन की समस्या उजागर हुई हो। इससे पहले नगर निगम ने इको ग्रीन कंपनी को कूड़ा उठान और निस्तारण का जिम्मा सौंपा था। यह कंपनी चीन से संबद्ध थी और इसके कार्यों में लगातार लापरवाही पाई गई। नतीजा यह हुआ कि शहर में लाखों मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो गया और लखनऊ की छवि देशभर में धूमिल हुई। लापरवाही के चलते नगर निगम ने इको ग्रीन को ब्लैक लिस्ट कर दिया।
इसके बाद नई कंपनी लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) को जिम्मेदारी दी गई, लेकिन अब यही कंपनी भी इको ग्रीन की राह पर चलते हुए लापरवाही करने लगी है। जिन इलाकों में कंपनी को काम मिला है, वहां कूड़ा उठान व्यवस्था चरमराने लगी है और जगह-जगह गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है।
नगर निगम का सख्त कदम
नगर आयुक्त ने पहले ही सभी अपर नगर आयुक्तों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जोनों में नियमित निरीक्षण करें और जहां भी लापरवाही मिले, वहां तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी क्रम में चौक इलाके में निरीक्षण के दौरान डॉ. राव ने कड़ा रुख दिखाते हुए न केवल कंपनी पर जुर्माना लगाया, बल्कि यह भी साफ किया कि यदि ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो और भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यहां बड़ी लापरवाही है
- चौक क्षेत्र के कई कूड़ा अड्डों का निरीक्षण
- तोप दरवाजा अड्डे पर दोपहर तक कूड़ा नहीं उठा
- एलएसए कंपनी पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया
- भुगतान से कटौती करने के निर्देश दिए गए
- पुरानी इको ग्रीन कंपनी जैसी ही लापरवाही दोहराई जा रही