G-20 व इन्वेस्टर समिट के दृष्टिगत विभिन्न चौराहों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण
लखनऊ 01 फरवरी 2023
मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वृन्दावन योजना, इन्वेस्टर समिट के वैन्यू पर बैठक की गई। बैठक में नगर विकास, आवास विकास परिषद, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन, पर्यटन, लखनऊ नगर प्रशासन, लखनऊ विकास प्रधिकरण सहित सम्बन्धित विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों का फीड बैक लिया, और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जो भी तैयारियां ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत सम्बन्धित विभाग द्वारा करायी जा रही है, उन सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करा लिया जाये। उन्होनें कहा कि पुलिस ड्यूटी, मजिस्ट्रेट ड्यूटी 03 तारीख से कार्यक्रम स्थल पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पार्किंग स्थल पर मोबाइल शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था ससमय करा ली जाये।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने पी0डब्लू0डी0 व एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सड़को के कार्य मे तेजी लाये। रैलिंग की मरमम्त, डिवाइडर पेटिंग, साइनेज, के कार्य ससमय करा लिये जाये, साथ ही पोलार्ड, बैरियल भी सही करा लें। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारी से कहा कि बिजली के खम्बों की पेंटिंग, लटकते तारों को कसना एवं ट्रांसफार्मर शिफटिंग की स्थिति क्या है। लेसा के सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया है कि सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करा लिये गये है। उन्होंने फायर सेफ्टी के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारी को ड्रिल बनाकर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उक्त के पश्चात् मण्डलायुक्त ने जी-20 व इन्वेस्टर समिट के दृष्टिगत एयरपोर्ट से लेकर 5 कालीदास मार्ग तक के विभिन्न चैराहों पर किये जा रहे साज-सज्जा के कार्यो का निरीक्षण किया, और सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समता मूलक चैराहें के फुटपाथ की टाइल्स के टूटे होने पर उसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिये, तथा कुछ स्थानों पर रैलिंग न होने पर उसको सही कराने को कहा। स्मारक समिति द्वारा समतामूलक पर पत्थरों की साफ-सफाई , पालशिग के कार्य अच्छे से कराने के निर्देश दिए और साथ ही नगर निगम द्वारा प्रतिदिन उक्त स्थानों की साफ-सफाई और धुलाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कराये जा रहे कार्यो को स्थायी रुप से गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराये जाने के निर्देश दिये। एन0एच0ए0आई0 द्वारा कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।