नगर निगम मुख्यालय में पार्षदों की बैठक सम्पन्न: क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को जोन-1 के माननीय पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त ने की।
पार्षदों की सक्रिय भागीदारी
इस बैठक में जोन-1 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने भाग लिया। बशीतगंज-गणेशगंज वार्ड से पार्षद व उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड से अमित चौधरी, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से शफीकुर्रहमान, जेसी बोस वार्ड से  सैयद यावर हुसैन रेशु, गोलागंज वार्ड से मोहम्मद हलीम, मौलवीगंज वार्ड से मुकेश सिंह ‘मोंटी’, यदुनाथ सान्याल-नजरबाग वार्ड से कामरान बेग और मशकगंज-वजीरगंज वार्ड से मोहम्मद नईम इस बैठक में शामिल हुए।
  • नालों और नालियों की सफाई पर जोर
बैठक के दौरान सबसे पहले नालों और नालियों की सफाई को लेकर चर्चा हुई। पार्षदों ने बताया कि कई क्षेत्रों में नालों की नियमित सफाई नहीं हो रही है जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए ताकि बरसात से पहले सभी नाले साफ हो सकें।
पार्कों की स्थिति और रखरखाव
पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में स्थित पार्कों की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कुछ पार्कों में घास की कटाई नहीं हो रही है, जबकि कुछ में झूले और अन्य सुविधाएं खराब स्थिति में हैं। नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग को पार्कों की नियमित सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्ट्रीट लाइट और पार्किंग समस्याएं
कई वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइट्स को लेकर भी चर्चा हुई। पार्षदों ने बताया कि रात में अंधेरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर आयुक्त ने सर्वे कराकर जल्द से जल्द खराब स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, पार्किंग की समस्या भी एक अहम मुद्दा रही। अधिकारियों को अनधिकृत पार्किंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
स्वच्छता और अतिक्रमण के मुद्दे
बैठक में रेंटल इनकम, मार्केट एरिया की सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान में लापरवाही और अतिक्रमण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पार्षदों ने शिकायत की कि कूड़ा समय पर नहीं उठाया जाता, जिससे नागरिकों को परेशानी होती है। वहीं, बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण बढ़ने से आमजन को आने-जाने में दिक्कत होती है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संबंधित कर्मचारियों पर निगरानी रखी जाएगी और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।
पार्षदों की सराहना और नगर आयुक्त का आश्वासन
बैठक के अंत में नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम और पार्षदों का समन्वय ही शहर की बेहतरी का आधार है।
बैठक में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जोन-1 के अधिशासी अभियंता किशोरी लाल और जोनल अधिकारी राजेश वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage