सूडा के भ्रष्ट अफसर पीएम आवास (लाइट हाउस) का मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी आवंटियों को रुला रहे खून के आंसू
पीएम आवास (लाइट हाउस) को सूडा के अफसर और कार्यदाई संस्था लगा रहे पलीता...13 फ्लोर पर लिफ्ट में रहती है समस्या...केयरटेकर करता है बत्तमीजी

लखनऊ लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 01 जनवरी 2021 को किया गया था. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इण्डिया के अन्तर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना, लखनऊ के सेक्टर-5 में निर्मित किया गया है. मौजूदा समय में हालत इतने ख़राब हैं कि कार्यदाई संस्थाएं अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रही है…पीएम आवास (लाइट हाउस) में आये दिन लिफ्ट में समस्या बनी रहती है और जब आवंटी शिकायत करता है तो वहां मौजूद केयरटेकर बत्तमीजी करते हैं. ..
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लाइट हाउस योजना (Light House Project) का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 01 जनवरी 2021 को किया था. इस योजना से शहरी गरीब लोगों के आवास का सपना पूरा हो गया. लेकिन कार्यदाई संस्था के केयरटेकर आवंटियों से आये दिन बत्तमीजी से बात करते हैं और कहते हैं कि सूडा के अफसर जब तक पेमेंट नहीं करेंगे तब तक लिफ्ट ऐसे ही ख़राब पड़ी रहेगी।
अब सवाल है कि जब पीएम आवास (लाइट हाउस) का मेंटेनेंस चार्ज आवंटियों ने पहले ही दे दिया है तो समस्या क्यों आ रही है? सच तो यही है कि सूडा के भ्रष्ट अफसर आवंटियों से मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद कार्यदाई संस्था को भुगतान नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लाइट हाउस प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है…
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत आवंटियों को सपनों का घर दे दिया. लेकिन सूडा में बैठे भ्रष्ट अफसर और कर्मचारी इस योजना को पलीता लगा रहे हैं ..सरकार ने 1040 लाभार्थियों को मकान की चाभी सौंपी दी. वहीँ कार्यदाई संस्था अपनी मनमाफिक मर्जी से काम कर रही है…
जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट के तहत इन आवासों के निर्माण में नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया गया है. मकान का निर्माण भूकंपरोधी और पर्यावरण के अनुकूल हैं. यह भी बताया गया कि लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का निर्माण PVC Formwork with Pre-Engineered Steel Structural System के माध्यम से हुआ है. परियोजना में आवास के साथ-साथ कम्यूनिटी सेन्टर, कॉमर्शियल सेन्टर, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (एसटीपी), पेयजल, ड्रेनेज, आन्तरिक सडक़ें, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर लाईट, खुले हरित क्षेत्र, पार्किंग आदि की सुविधाएं भी लाभार्थियों को मिलेंगी…लेकिन सुविधाएं उन्हीं को मिल रही है जिनपर सूडा के अफसर मेहरबान है…
लखनऊ के जाने माने समाजसेवी विवेक शर्मा ने अपने X हैंडिल पर लाइट हाउस प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की पोल खोलकर रख दी है…
*करोड़ों खर्च..जनसुविधाएं ही..नदारद..समस्याग्रस्त हैं..आवंटी!**जिम्मेदार विभागीय अफसरों के लचर प्रबंधन व लाचार कार्यशैली के चलते “प्रधानमंत्री जी” केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी “लाइट हाउस योजना” में मूलभूत सुविधाओं का.. टोटा....@MoHUA_India*
*जबकि..इस योजना तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाने के बड़े-बड़े वादे/दावे किए गए थे..@HardeepSPuri**लखनऊ के अवध बिहार योजना स्थित डूडा द्वारा निर्मित 13 मंजिला बहुखंडीय “लाइट हाउस” आवासीय योजना की हो रही दुर्दशा.. किससे करें..फरियाद..*
*..परिसर के C ब्लॉक की लिफ्ट 4दिन से..बंद..आवंटियों को 13वें फ्लोर तक..सीढ़ियों का ही प्रयोग कर जाना पड़ रहा!**महिलाएं,बच्चे बीमार लगा रहे..गुहार..जिम्मेदार अफसर/अभियंता नहीं ले रहे..शिकायतों का.. संज्ञान..@uphousingboard @PMAYUrban*
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-
https://x.com/Lko_VivekSharma/status/1888154846085153213?t=q8uAnY0EkixvtdzPMjQPPA&s=19