मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत सुल्तानपुर रोड स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ 30 सितंबर, 2023।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत सुल्तानपुर रोड स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट में पूर्ण हो चुके ए, सी व डी ब्लॉक तथा निर्माणाधीन बी व ए-2 ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कम्युनिटी सेंटर व कामर्शियल सेंटर का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने परिसर में पौधारौपण भी किया। साथ ही मुख्य सचिव ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को परियोजना को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी का यह संकल्प है कि हर गरीब के सिर पर छत हो।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह इस प्रोजेक्ट का नियमित अनुश्रवण के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण भी करें। निर्माण कार्यों के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं जैसे एसटीपी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीवर, नल, गैस, बिजली कनेक्शन आदि का भी समय-समय पर रिव्यू करते रहें। जहां भी कोई समस्या है उसका आपसी समन्वय से शीघ्र समाधान करायें। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने फ्लैट की नेमप्लेट पर घर की महिला मुखिया का नाम अंकित कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि परियोजना में इंफ्रास्ट्रक्चर यथा वाटर सप्लाई, सीवरेज एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रोजेक्ट के समस्त 1040 अवसान का आवंटन पात्र लाभार्थियों को किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एल.एच.पी.) का शुभारम्भ 01 जनवरी, 2021 को किया गया था, जिसमें बी०एम०टी०पी०सी० के द्वारा 1040 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण नई तकनीक (Stay In & Place Formwork System With PEB Structure) के द्वारा किया जा रहा है। भवन का सुपर एरिया 38.80 वर्गमी, मूल्य रू0 12.59 लाख, केन्द्रीय व राज्य अंशदान क्रमशः रू0 5.50 लाख व रू0 2.33 लाख, लाभार्थी अंशदान रू0 4.76 लाख, अनुरक्षण व कारपस फण्ड रू0 0.50 लाख है। लाभार्थी द्वारा देय कुल धनराशि रू0 5.26 लाख है। कुल आवंटित भवनों की संख्या 1040 है।

इस परियोजना में साइट पर बुनियादी ढांचों के विकास यथा आंतरिक सड़कें व रास्ते, खुले हरित क्षेत्र, बाउंड्री वॉल आदि के साथ ही अन्य आधुनिक सुविधाएं जैसे सीवरेज व जल निकासी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डबल स्टैक वाटर सप्लाई सिस्टम, अग्निशमन के प्रावधान, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर लाइटिंग, एल.इ.डी. स्ट्रीट लाइट, प्रत्येक ब्लॉक में लिफ्ट का प्रावधान एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का भी प्रावधान किया जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक सूडा डॉ0 अनिल कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त लखनऊ श्री इंद्रजीत सिंह, अपर आवास आयुक्त, परियोजना अधिकारी डूडा तथा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage