मुख्यमंत्री योगी आज 25 फरवरी को 1800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 25 फरवरी, 2024 को यहां निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयनित लगभग 1800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे। इन अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत चयन आयोग द्वारा किया गया है।

यह जानकारी आज देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके अन्तर्गत गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दन्त चिकित्सक, आयुष विभाग में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी हिन्दी/उर्दू, सिंचाई विभाग में अवर अभियन्ता, राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय में निरीक्षक, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद में अवर अभियन्ता तथा उत्तर प्रदेश पावर काॅर्पोरेशन लिमिटेड में टेक्नीशियन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
btnimage