महाकुंभ 2025 स्नान के तृतीय चरण के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था : दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ-2025 मेला के मुख्य स्नान पर्वों/तृतीय चरण के सफल संचालन के लिये यात्रियों की अधिसंख्य उपलब्धता के दृष्टिगत बसों की पूर्ति हेतु 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि कर, क्षेत्रवार आवन्टन किया गया है। जिससे कि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो।
परिवहन मंत्री ने बताया कि 3050 बसे पूर्व से ही आवंटित है।3050 बसों के अतिरिक्त कल माघी पूर्णिमा एवं आगे के स्नान के लिए 1200 बसे रिजर्व में रखी गई है। जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई सुविधा न हो उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 सटल बसें भी चल रही हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को संगम तक जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
परिवहन मंत्री ने चालको/परिचालको की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी काफी मेहनत कर रहे हैं जिससे महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे आने वाले दिनों में सभी अमृत स्नान के साथ ही आम दिनों में भी श्रद्धालुओं को बसों की कोई समस्या ना हो।