पीएमजीएसवाई अनुरक्षण मद में 76 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृति

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित मार्गाे के अनुरक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राविधानित बजट के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में रू 7633.93 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गठित उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण की नियमावली एवं इस संबंध में समय-समय पर निर्गत शासनादेशो के अनुसार किया जाए।

Related Articles

Back to top button
btnimage