एलडीएः सैरपुर व दुबग्गा में 07 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने सैरपुर व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 07 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि प्रभव कुमार, अमूल यादव व अन्य द्वारा सैरपुर के पलहरी गांव में मुबाकरपुर चौराहे के पास लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह मो0 इमरान, मो0 जुबेर व अन्य द्वारा सैरपुर की प्रसाद कालोनी में 10-10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इन तीनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि दुबग्गा थानाक्षेत्र के ग्राम- कुसमोरा हलवापुर में कल्लू प्रधान द्वारा लगभग 2500 वर्गमीटर, अनीफ द्वारा दो स्थानों पर लगभग 3000 वर्गमीटर और अब्दुल सिटी द्वारा लगभग 12,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।