बचपन में स्कूल में जैसा होता था ठीक वैसा नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी के साथ हुआ…हो गई गजब बेइज्जती

रिपोर्ट : ऋषि कुमार शर्मा।
जैसे जब बचपन में बच्चे स्कूल देर से जाते थे तो स्कूल का गेट बंद हो जाता था. ठीक वैसा ही आज लखनऊ नगर निगम में देखने को मिला है। लखनऊ नगर निगम महापौर सुषमा खर्कवाल ने आज सुबह लखनऊ नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया और देर से आए लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को गेट के बाहर खड़ा कर दिया।
अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अधिकारी और कर्मचारी कभी भी समय पर स्कूल नहीं गए होंगे। तभी आज नौकरी मिलने के बाद भी समय से कार्यालय नहीं पहुंचते हैं।
इससे स्पष्ट होता है कि जब ये अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय नहीं आते हैं तो जनता की समस्याएं कैसे दूर होगी?
लखनऊ नगर निगम में महापौर के निरीक्षण से आज यह साफ हो गया कि अधिकारी और कर्मचारी योगी सरकार में भी समय से कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे सरकारी कामों के साथ साथ जनता के भी काम पेंडिंग रहते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन लेना चाहिए। तब ही ये सब समय से कार्यालय पहुंचेंगे।