एलडीए : कानपुर रोड से अनंत नगर योजना को जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी
- लगभग 35 करोड़ रूपये से सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, आर0सी0सी0 ड्रेन एवं ट्रेंच का किया जाएगा निर्माण

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने योजना का निरीक्षण करके विकास कार्यों का लिया जायजा
योजना के सेक्टर-06 में 9.89 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा सब-स्टेशन, पार्कों के लिए भी हुआ टेंडर
कानपुर रोड से अनंत नगर योजना को जाने वाली सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए लगभग 35 करोड़ रूपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, आर0सी0सी0 ड्रेन एवं ट्रेंच का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा योजना के सेक्टर-06 में 220 के0वी0ए0 क्षमता का सब-स्टेशन बनेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को योजना का निरीक्षण करके विकास के विभिन्न कार्यों के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि नादरगंज यू0पी0सी0डा0 क्षेत्र में आता है। यहां औद्योगिक इकाइयां होने की वजह से ट्रक-ट्रेलर आदि भारी वाहनों का काफी लोड रहता है। इससे सड़कों में गड्ढ़े हो जाते हैं और खासकर बारिश के मौसम में दिक्कत बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिन जगहों पर अधिक जलभराव होता है, वहां आर0सी0सी0 रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इस क्रम में कानपुर रोड से नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत 24 मीटर चौड़ी सड़क बनायी जाएगी। इसके अलावा नादरगंज मोड़ से अमौसी पुल और किसान पथ से समदा पुलिस चौकी के मध्य लगभग 02 किलोमीटर लंबी 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को यू0पी0सी0डा0 व लोक निर्माण विभाग से एन0ओ0सी0 लेकर शीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने अर्जन व अभियंत्रण सम्बंधी कार्यों की समीक्षा की। इसमें अवगत कराया गया कि सेक्टर-06 में 220 के0वी0ए0 सब-स्टेशन व पार्कों के विकास कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसी तरह योजना की 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की प्रक्रिया भी की जा रही है। निरीक्षण में सेक्टर-04 एवं 05 में 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़क, सीवर लाइन व ड्रेन के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक पायी गयी।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अर्जन की टीम को निर्देशित किया कि योजना में निर्माणाधीन सड़कों के मार्ग में आ रहे अवरोध को तुरंत दूर किया जाए। इस मौके पर जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे, एस0डी0एम0 विराग करवरिया, अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।