रिफा-ए-आम क्लब से अवैध कब्जेदारों को हटाएगा एलडीए : प्रथमेश कुमार

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर टीम ने किया स्थल निरीक्षण

क्लब के चारों ओर बनवायी जाएगी बाउन्ड्रीवॉल, हॉर्टीकल्चर वर्क के साथ कराया जाएगा सड़क व पाथ-वे का निर्माण

वजीरगंज स्थित रिफा-ए-क्लब का कायाकल्प होगा। यहां से अवैध कब्जेदारों को हटाकर बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण कराया जाएगा। परिसर के वाह्य क्षेत्र में सड़कों के साथ पाथ-वे बनेगा और हॉर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को रिफा-ए-क्लब पहुंची एलडीए की टीम ने मौका मुआयना करके विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की।

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 02 लाख 18 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में निर्मित रिफा-ए-आम क्लब नजूल सम्पत्ति है। वर्ष 1886 में क्लब को 99 साल की लीज पर आवंटित किया गया था। वर्ष 1985 में लीज अवधि समाप्त होने पर इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण को हैंडओवर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि क्लब काफी पुराना है और वर्तमान में भवन का काफी हिस्सा जर्जर हो चुका है। पूर्व में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा क्लब का निरीक्षण करके विकास कार्यों के दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में परिसर को बाउन्ड्रीवॉल से सुरक्षित करने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसकी डिजाइन हेरिटेज लुक में होगी और क्लब की सुंदरता को बढ़ाएगी। इसके अलावा क्लब के वाह्य क्षेत्र में सड़कों एवं पाथ-वे का निर्माण, हॉर्टीकल्चर व लाइटिंग आदि के कार्य कराये जाएंगे।

अपर सचिव ने बताया कि क्लब को पी0पी0पी0 मोड पर संचालित किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही आर0एफ0पी0 आमंत्रित की जाएगी। इससे शहर वासियों को यहां मैरिज लॉन, कैफेटेरिया व स्पोर्ट्स आदि की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि क्लब के कुछ हिस्से में 22 दुकानदार व कुछ परिवार अवैध रूप से काबिज हैं, जिन्हें पूर्व में ही जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है। शुक्रवार को स्थल निरीक्षण के दौरान एक बार पुनः सभी अवैध कब्जेदारों को 25 अगस्त तक जगह खाली करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके बाद मौके पर अभियान चलाकर कब्जे/अतिक्रमण हटाये जाएंगे।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवैध अध्यासियों को विस्थापन नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि उनके परिवारों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। स्थल निरीक्षण के दौरान नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, तहसीलदार-अर्जन हेमचन्द्र तिवारी समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage