सीतापुर रोड पर पात्र किसानों को आवंटित किये गये जांएगे 177 व्यावसायिक चबूतरे
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर चबूतरों की मार्किंग व पाथ-वे के निर्माण का कार्य हुआ शुरू

15 फरवरी तक यूको बैंक शाखा से क्रय की जा सकेगी आवेदन/पंजीकरण पुस्तिका, 25 फरवरी तक प्राधिकरण कार्यालय में जमा करना होगा आवेदन
लखनऊ विकास प्राधिकरण भूमि अर्जन से प्रभावित किसानों को सीतापुर रोड पर 177 व्यावसायिक चबूतरे आवंटित करेगा। इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर चबूतरों की मार्किंग व पाथ-वे के निर्माण का काम शुरू हो गया है। पात्र किसान 15 फरवरी, 2025 तक गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित यूको बैंक की शाखा से आवेदन/पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकेंगे। जिसे अभिलेखों के साथ 25 फरवरी, 2025 तक प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराना होगा। इसके बाद अर्जन अनुभाग से अभिलेखों का परीक्षण कराकर पात्र किसानों के मध्य चबूतरों की लाॅटरी करवायी जाएगी।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मड़ियांव कोतवाली के पास सीतापुर रोड व रेलवे लाइन के मध्य प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। अवैध कब्जेदारों द्वारा प्राधिकरण की भूमि पर स्थायी/अस्थायी निर्माण कराकर कबाड़, फर्नीचर, फैब्रीकेटर, मोटर वर्कशाॅप आदि व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही थीं।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने योजना का निरीक्षण करके अवैध कब्जेदारों से जमीन खाली कराकर वहां किसानों के लिए चबूतरे विकसित करने के निर्देश दिये थे।
जिसके अनुपालन में अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से मौके पर अभियान चलाकर 70 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके जमीन खाली करायी गयी।
वर्तमान में स्थल पर चबूतरों की मार्किंग व पाथ-वे के निर्माण के साथ ही फेन्सिंग का कार्य कराया जा रहा है। जहां सीतापुर रोड योजना के पात्र किसानों को चबूतरे आवंटित किये जाएंगे। इसके लिए पात्र किसान 15 फरवरी, 2025 तक यूको बैंक की विपिन खण्ड शाखा से आवेदन/पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकते हैं। जिसे अभिलेखों के साथ 25 फरवरी, 2025 तक प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराना होगा।
अर्जन अनुभाग से अभिलेखों का परीक्षण कराने के बाद पात्र किसानों को लाॅटरी के माध्यम से चबूतरे आवंटित किये जाएंगे।